रुड़की। उत्तराखण्ड सरकार के गन्ना एवं ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने शनिवार को रुड़की ब्लॉक मंे नव-निर्मित हिलांस केंटीन, कैफे व पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं व युवतियों को रोजगार से जोड़ने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा खाली पड़े भवनों को कैंटीन व पुस्तकालय बनवाया गया। इससे अब महिलाएं अपना रोजगार चलाने के साथ ही आय भी अर्जित कर सकेंगी, जिससे उनके परिवार का सही ढंग से पालन-पोषण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों, जनता व महिलाओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जिसके तहत आज महिलाओं को कैंटनी खुलवाकर रोजगार प्रदान कराया गया। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से यह महिला समूह 4 से 5 हजार रुपये प्रतिदिन की आय अर्जित कर रहा हैं। इसके लिए काबिना मंत्री महाराज ने बीएमएम रोमा सैनी के प्रोजेक्ट को सराहा और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने आशा जताई कि यह कैंटीन आने वाले समय में बड़ा केंद्र बने, इसके लिए अधिकारी लगातार प्रयास करें। साथ ही कहा कि हिलांस महिला समूह द्वारा कई प्रोडक्ट्स को बनाया जा रहा हैं, जिनमें मिट्टी के बर्तन, हैंडलूम, कंबल, कालीन समेत विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं, उनका प्रयास रहेगा कि इन महिला समूहों को बेहतर आय के सृजन के लिए उच्च कंपनियों से टायप कराया जाये, ताकि वह और ज्यादा तरक्की कर सके। उन्हांेने घोषणा की कि प्रत्येक महिला समूह को 2 हजार तथा ग्राम कलस्टर को 5 लाख तक का लोन दिया जायेगा, इसके लिए सरकार ने 118 करोड़ की धनराशि जारी की हैं। सीएम को जिला आबकारी अधिकारी को लिखे पत्र के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास पार्टी का कोई पदाधिकारी आयेगा, तो उनका काम हैं कि सरकार को वह पत्र लिखें। इस मौके पर सीडीओ डॉ. सौरव गहरवार, बीडीओ शिवप्रकाश थपलियाल, जिला महामंत्री आदेश सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, निदेशक सुशील राठी, देवेंद्र अग्रवाल, भाजपा नेता जय भगवान सैनी, एबीडीओ मनोज कोठारी, बिजेन्द्र सैनी, बीएमएम रोमा सैनी, हेमंत सैनी सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।