रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लण्ढौरा क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी नंद किशोर सैनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि लण्ढौरा में लिब्बरहेड़ी शुगर मिल का तोल कांटा लगा हुआ हैं, इस पर लिपिक द्वारा घटतौली की जा रही हैं। सरकार द्वारा इस शिकायत को गम्भीरता से लिया गया तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से कांटे की जांच के आदेश सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार को दिये गये। सहायक गन्ना आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को इकबालपुर गन्ना विकास परिषद के एससीडीआई प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने लण्ढौरा में तोल कंेद्र का निरीक्षण किया तथा शिकायतकर्ता किसान को भी मौके पर बुलवाने के लिए फोन किया। लेकिन किसी कारणवश शिकायतकर्ता मौके पर नहीं पहंुचे। इस पर गन्ना परिषद की टीम ने अन्य किसानों की मौजूदगी में कांटे की सघनता से जांच की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने बताया कि तोल कांटे मंे किसी प्रकार की कोई गड़बडी नहीं मिली हैं और कांटे की यह जांच रिपोर्ट उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। साथ ही कहा कि मिलों के तोल कांटों पर उनका निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। अगर कहीं अनियमित्ता पाई गई, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इस दौरान सीडीआई सियानंद भी मौजूद रहे।