रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र आगामी 11 नवम्बर से शुरू किया जायेगा तथा पेराई सत्र शुरू करने से पूर्व 10 नवम्बर को विधि-विधान के साथ हवन-पूजन, यज्ञ कर पूर्ण आहूति डाली जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए छः नवम्बर को पर्ची का इंडेंट जारी किया जायेगा तथा सेंटरों पर तोल 9 नवम्बर को तथा गेट पर 11 नवम्बर को कांटों पर तोल किया जायेगा। साथ ही बताया कि जिस प्रकार से पिछले दो वर्षों में किसानों का गन्ना भुगतान मिल द्वारा किया गया हैं। उसी प्रकार तीव्र गति से इस सत्र का भी लगातार गन्ना भुगतान किया जायेगा। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वह अधिक से अधिक गन्ना मिल में डालें। क्योंकि मिल और किसान दोनों एक ही गाड़ी के पहिये हैं, जो एक -दूसरे के बिना नहीं चल पाते। इस सम्बन्ध में उन्होंने मिल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि मिल में आने वाले तमाम किसानों के साथ मृदुभाषा में सद्व्यवहार किया जाये तथा अगर उन्हें कोई परेशानी हैं, तो उसको दूर करें। यदि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती हैं, तो उसका वह निराकरण करायेंगे। वहीं किसानों ने भी खुशी का इजहार किया और मिल चलने की सूचना पर झूम उठे।