रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ग्राम मानकपुर आदमपुर मंे गन्ना परिषद इकबालपुर की ओर से गन्ना प्रचार प्रसार गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में किसानों को गन्ने की पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिये गये कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीआई सियानंद ने कहा कि आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में पाला पड़ने से गन्ने की फसल की पत्तियां खराब हो जाती है। गन्ने की फसल को पाले से बचाने के लिए तुरन्त सिंचाई की व्यवस्था करंे। गन्ना परिषद के डिप्टी प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसान फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में गन्ने की बसंत कालीन बुआई शुरु कर देते है। बुआई से पहले रोग मुक्त स्वस्थ गन्ने का चयन करंे और गन्ने के ऊपरी व नीचे जड़ के भाग को काटकर अलग कर दे और बीच के हिस्से की ही बुआई करें। गन्ने के बीज को मिथाइल, इथाइल, मरकरी क्लोराइड के घोल में डुबोकर उपचारित करने बाद ही उसकी बुआई करे। इससे अंकुरण बेहतर होगा और उत्पादन दर बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल की नई प्रजातियां बोने से किसानों को अच्छा लाभ मिलता है। गोष्ठी में गन्ना परिषद की ओर से अशोक कुमार, फूल सिंह, ब्रजवीर सिंह, गम्भीर सिंह, सुनील कुमार, रामकिशोर, राजीव पंवार के साथ ही किसान डाॅ. रामपाल सिंह, मकर सिंह, राजपाल सिंह, अशोक कुमार, रामबीर सिह, प्रधान कुलबीर सिंह, मनोज कुमार प्रथम आदि मौजूद रहे।