रुड़की। ( आयुष गुप्ता / बबलू सैनी )
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में “भारत जोड़ो यात्रा” के मद्देनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भी यात्रा के प्रभारियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कई राज्यों में कांग्रेस की ओर से प्रभारी चुनाव अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके सुधीर शांडिल्य को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा परवादुन दून जिला में भारत जोड़ो यात्रा का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे भारत जोड़ो यात्रा को और सफल बनाया जा सके। प्रभारी नियुक्त होने पर सुधीर शांडिल्य ने बताया कि वह कई राज्यों में कांग्रेस द्वारा प्रभारी की जिम्मेदारी को बखूबी निभा चुके हैं और कांग्रेस हाईकमान का उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान ने परवा दून उत्तराखंड में भारत जोड़ो यात्रा का प्रभारी बनाकर सौंपी है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। है उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम लगातार भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में कार्यक्रम एवं नुक्कड़ सभाएं कर रही है, जिससे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सोच को जन जन तक पहुंचाया जा सके। बताया कि उत्तराखंड में यात्रा 14 नवंबर से 19 नवंबर तक रहेगी, जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता यात्रा का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा में पूरा देश अपनी भागीदारी कर रहा है। सुधीर शांडिल्य ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में माणा गांव से रुद्रप्रयाग तक जो भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम किया गया था, उसमें उत्तराखंड की जनता कदम से कदम मिलाकर साथ चली ओर यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share