रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी के प्रबल दावेदार एवं संघ कार्यकर्ता जुगेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें अपने संगठन पर पूरा विश्वास हैं। पार्टी का टिकट उन्हें हासिल होगा और वह इस सीट पर दस हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे। जुगेन्द्र सिंह भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर तैनात रहे, इनमें वह विधानसभा सह-संयोजक उप- चुनाव भगवानपुर, महामंत्री जन कल्याण विकास समिति, उपाध्यक्ष धोबी महासभा जनजागृति मिशन। इसके साथ ही प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोदी विचार मंच, शक्ति केंद्र पालक/ संयोजक, जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष आम्बेडकर महासभा। साथ ही वर्ष 2017 मंे अनुसूचित मोर्चे के जिला महामंत्री बनाये गये और वह दूसरी बार वर्ष 2020 से पुनः इस पद पर कार्यरत हैं। दैनिक बद्री विशाल संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2006 से भाजपा पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंने संघ की आईटीसी भी की हैं। जुगेन्द्र सिंह का जन्म 7 सितम्बर 1983 को मंडावर निवासी श्यामलाल के यहां हुआ। वह बचपन से ही विकलांग थे, इसके बावजूद भी शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने मिशाल पेश की। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने एम.ए. राजनीति शास्त्र व समाज शास्त्र, एल.एल.बी. के साथ ही बी.एड़. की परीक्षा पास की और जीवन में विकलांगता को दरकिनार करते हुए बुलंदी की ओर अग्रसर रहे। उन्होंने नौकरी नहीं की, बल्कि व्यवसाय के क्षेत्र में उतरे और आज वह एक सफल कारोबारी के रुप में प्रसिद्ध हैं। ईमानदारी उनमंे कूट-कूटकर भरी हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने से उन्हें पुण्य मिलता हैं। यह संस्कार उन्हें अपने पूर्वजों से मिले हैं। झबरेड़ा सीट से टिकट मिला और जीत हुई तो निश्चित रुप से जनता के बीच में रहकर सेवा करने का काम करूंगा।
वहीं दूसरी ओर आज उन्होंने प्रेमनगर रुड़की स्थित मनोज राणा व बिजेन्द्र के आवास पर छः बूथों के अध्यक्ष, पालक, बीएलओ-2 शक्ति केंद्र के संयोजक के साथ बैठक की। इस दौरान जितने भी बूथ हैं, उन पर पन्ना प्रमुख का गठन किया गया, ताकि कोई भी वोटर छूट न जाये और 18 वर्ष के नवयुवकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। इससे पूर्व बैठक में पहंुचने पर जुगेन्द्र सिंह का सभी कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान जुगेन्द्र सिंह ने सभी से भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान कराकर झबरेड़ा में भाजपा को विजयीश्री दिलाने का आहवान किया। इस मौके पर पंकज चौधरी, बृजभूषण शर्मा, केपी सिंह यादव, बिजेन्द्र कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, राकेश उपाध्याय, सुबोध भट्ट, रमेश सैनी, सतीश सैनी, कमला बर्थवाल, सुनीता सैनी, सरस्वती रावत आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
विकलांगता को मात देकर बने सफल व्यवसायी, कोविड़ महामारी के दौरान की जनता की निस्वार्थ सेवा, अब भाजपा से की टिकट की मांग, बोले भारी मतों से जीतकर पार्टी की झोली में डालूंगा झबरेड़ा की सीट
