रुड़की। ( बबलू सैनी ) सहकारी गन्ना विकास समिति रुड़की इकबालपुर गन्ना समिति डेलीगेट चुनाव में पं. सुरेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुये। बताया गया है कि पं. सुरेश शर्मा सुबोध राकेश के खेमे से ताल्लुक रखते हैं। वहीं उनके सामने देवेन्द्र अग्रवाल के भाई रमेश अग्रवाल को अपना पर्चा वापस लेने पर मजबूर कर दिया और निर्विरोध निर्वाचित हुये। निर्वाचित होने के बाद पं. सुरेश शर्मा का पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि डेलीगेट बनने के बाद सुरेश शर्मा निश्चित रुप से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाकर उनका निराकरण करायेंगे। इससे पूर्व एक-दूसरे को फूल-माला पहनाकर खुशियां मनाई गई। बाद में मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। इस मौके पर सुनील बंसल, भूरा पंडित, पवन शर्मा, शुभम शर्मा, मांगेराम, कुलदीप शर्मा, चन्दन कौशिक, प्रदीप गौतम, सूरज कौशिक, विनोद धीमान, बालेश्वर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।