Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / ग्राम चोल्ली शहाबुद्दीनपुर में मुस्लिम व दलित समाज के लोगों ने किया सुबोध राकेश का जोरदार स्वागत

ग्राम चोल्ली शहाबुद्दीनपुर में मुस्लिम व दलित समाज के लोगों ने किया सुबोध राकेश का जोरदार स्वागत

रुड़की। भगवानपुर विधानसभा के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव में साजिद प्रधान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश का फूल-माला जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सभी लोगों ने सुबोध राकेश को अपनी-अपनी समस्याएं गिनाई, जिसका उन्होंने मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने कहा कि आने वाला समय सर्वसमाज का हैं। लोेग पिछले साढ़े सात सालों से समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके निराकरण का समय 2022 में आने वाला हैं। उन्होंने कहा कि आपका प्यार मिला और जीत हुई तो, निश्चित रुप से अधूरे पडे सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करूंगा। यही नहीं जो हमारे पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं, उन्हंे रोजगार दिलाने का भी काम किया जायेगा। इस दौरान सभी ने सुबोध राकेश जिंदाबाद, बसपा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर सुशील चेयरमैन, वसीम, शीशराम, तस्लीम, वेदप्रकाश, सुमेरचंद, राहुल, कुर्बान, मंगता, कलम सिंह, लियाकत, कादिर, डिंपल, अशोक, अनुज, मुकेश, खुर्शीद, रागिब अली, तनवीर, बिलाल, ब्रह्मपाल, अयूब, संजू सैनी, नेत्रपाल सैनी, शहबाज राणा, मैनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share