रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) चौल्ली शाहबुद्दीनपुर जिपं सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी जोनी कसेरिया के पक्ष में सुबोध राकेश ने नुक्कड़ सभाओं के दौरान बोलते हुए कहा कि आगामी 26 सितंबर को उसके चुनाव चिन्ह कैंची पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। साथ ही कहा कि वह युवा नेता हैं और आपके बीच के रहने वाले हैं। क्षेत्र के विकास के लिए केवल जोनी प्रधन ही ऐसे प्रत्याशी हैं, जो सबसे अधिक विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्हें एक मौका जीत के रुप में दिया जाये, ताकि वह जिपं में पहंुचकर यहां विकास को और गति दे सकें। इस क्षेत्र को ऐसे ही युवा प्रत्याशी की जरूरत हैं। इस दौरान जोनी प्रधान ने कहा कि एक मौका मुझे जीत के रुप में दिया जाये, तो इस जिपं क्षेत्र को विकास के मामले में उत्तराखण्ड में पहले पायदान पर लाकर खड़ा करूंगा। वहीं लोगों ने सुबोध राकेश जिंदाबद, जोनी प्रधान जिंदाबाद के नारे लगाये। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहेब के चरणों में नमन कर जोनी प्रधान की जीत का आशीर्वाद मांगा।