भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) क्षेत्र के भलस्वागाज गांव में स्व. बलिराम प्रजापति की स्मृति में जगतबंधु ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क कैंसर जांच एवं रक्तदान का एक दिवसीय कैंप लगाया गया।
शनिवार को एक दिवसीय कैंप शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर और केंसर जैसे केम्प आयोजित होने से क्षेत्र के लोगों का उपचार समय पर हो पाता हैं और केंसर जैसी बीमारी की भी जांच के बाद पहचान हो पाती हैं। साथ ही कहा कि रक्तदान के प्रति भी लोगों में जागरूकता बढ़ती हैं। इस अवसर पर उन्होंने महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल के कैंसर जांच के हेड डाॅक्टर अजीत तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सुमित प्रजापति और सौरव प्रजापति को भी फूल मालाओं से सम्मानित किया। कहा डाॅ. अजीत तिवारी के साथ आई टीम के चिकित्सक और नर्स बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी और लोगों का ईलाज किया। बाद में उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान अक्षदीप (चिंटू), सुनील बंसल, ओमपाल राणा, ओमकुमार प्रजापति, नीरज प्रजापति, अरुण प्रजापति, राजू प्रजापति, चंद्रपाल प्रजापति, रविंद्र कुमार, मयंक, शुभम, अनिल, सौरभ, नेत्रपाल, राकेश कुमार, नीरज कुमार, जगमोहन राणा, सौरभ समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व युवा मौजूद रहे।