रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड-3 में सत्संग भवन की बराबर में सीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। साथ ही कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े भाई पूर्व काबिना मंत्री स्व. सुरेन्द्र राकेश के नक्शे कदम पर चलते हुए यहां विकास की गंगा बहा रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर सभासद मोहकम सिंह, शफीक ठेकेदार, मोहकम सिंह, नरेश कुमार, शेर सिंह राणा, जोनी कुमार, संजीव कुमार, शमशाद, सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, मैनपाल सिंह, सचिन, सौरभ, अनुज आदि मौजूद रहे।