भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) विगत 18 दिसंबर को भगवानपुर नगर पंचायत स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का एक दिवसीय कैंप लगाया गया था। जिसमें आज निःशुल्क नेत्र जांच कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा जिन 25 महिला एवं पुरुषों को आॅपरेशन के लिए चुना गया था, आज उनको बस द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिनका देहरादून स्थित महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल में निशुल्क आॅपरेशन किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश के माध्यम से उक्त मरीजों को सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर सुनील बंसल, सभासद मोहकम सिंह, सुमित प्रजापति, विक्की गुप्ता, कनक, ओम कुमार प्रजापति, रजनीश वर्मा, जयचंद, प्रवेश, महिपाल, विकास चैहान, डब्लू, काला समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।