Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भगवानपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ सुबोध राकेश ने बच्चों को बांटी किताबें

भगवानपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ सुबोध राकेश ने बच्चों को बांटी किताबें

रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज भगवानपुर में स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नये शिक्षा सत्र के लिए किताबें वितरित की गई। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री एवं बसपा नेता सुबोध राकेश व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रुप से छात्रों को किताबें वितरित करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। सुबोध राकेश ने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की संभव हैं। इसके बिना आदमी के जीवन में अंधेरा ही अंधेरा हैं। शिक्षा के माध्यम से ही छात्र जीवन में सफलता हासिल की जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा को कोई नहीं छीन सकता। न ही यह चोरी की जा सकती हैं। जितनी भी हासिल की जाये, लगातार बढ़ती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा पिछड़ेपन को दूर करती हैं और अपने हक-हकूक की जानकारी के लिए यह एक बेहतर माध्यम है। उन्हांेने इस दौरान सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें और जीवन में सफलता हासिल करें। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुभाष रुहेला, अरूण सैनी, राजू गौतम, शीला देवी, सुमित्रा, राजकुमार, अनुराग चौहान, मैनपाल और स्कूली छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share