रुड़की। ( बबलू सैनी ) बेहडेकी सैदाबाद स्थित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा चल रही हैं। आज भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश मंदिर में पहंुचे और श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालुओं के बीच बैठकर रसपान किया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि मानव जीवन बड़ी मश्किल से मिलता हैं, इसका एक क्षण भी बेहद कीमती हैं। इसलिए हम सभी को अच्छे कार्य कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। सुबोध राकेश ने कहा कि भगवान तो भाव के भूखे होते हैं, उन्हें दिखावा व आडंबर नहीं सुहाता। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी कोे परिवार के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को भी अच्छे संस्कार मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गाय (गौ माता) बड़ी प्रिय थी, हम सभी को प्रत्येक घर में एक-एक गाय पालनी चाहिए। जहां ऐसा होगा, वहां बीमारी नहीं आ सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान एक हैं, उसके रुप अनेक हैं। हम सब जातियों में न बंटे, हम एक हैं। इस मौके पर अनिल चौधरी, कुलवीर चेयरमैन, विनय त्यागी, अंकित त्यागी, सोनू त्यागी, दुष्यंत शर्मा, मोहित त्यागी, अंकुल त्यागी, रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबोध राकेश ने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।