Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एन्ड एकेडमी में नववर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी ने दी नए साल की शुभकामनाएं

स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एन्ड एकेडमी में नववर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी ने दी नए साल की शुभकामनाएं

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नववर्ष 2022 लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में रुड़कीं सिविल लाईन स्थित स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एन्ड एकेडमी में नववर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी ने केक काटकर नये साल का जशन मनाया। इस अवसर पर सैलून में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैलून की लड़कियों ने हिंदी व पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया। सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। साथ ही नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी ने अनम अंसारी का धन्यवाद किया। ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी ने कहा कि वह गरीब लड़कियों को निःशुल्क ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे वह खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सके और आगे बढ़ सके। इस अवसर पर इकबालपुर निवासी सुमित्रा, सना अंजुम अनम अंसारी का धन्यवाद दिया। एकेडमी संचालिका अनम अंसारी ने बताया ट्रेनिंग के अलावा भी लड़कियों को कई एक्टिविटीज करायी जाती है, वह समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है, जिससे लड़कियों को खुशी मिलती है और काम करने में भी मन लगता है। स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एन्ड एकेडमी की संचालिका अनम अंसारी ने प्रदेश व रुड़कींवासियों को नववर्ष की शुभकामनाये दी और कहा कि एकेडमी में इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share