रुड़की। ( बबलू सैनी )
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं मोहन सिंह मटियानी (उप प्रधानाचार्य) ने रैली का शुभारम्भ वंदना सत्र में माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कक्षा 6 से 8 के छात्र/छात्राओं की टीम बनाकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एक टीम कुंजा बहादुरपुर एवं दूसरी टीम ऐतिहासिक स्थल वट वृक्ष सुनहरा के लिए रवाना की गई। ऐतिहासिक स्थल वट वृक्ष हमें अंग्रेजो के विरुद्ध देश को आजादी दिलाने के लिए 1857 की क्रांति के समय क्रांतिकारियों ने राष्ट्रहित के लिए अपने प्राणो की आहूति दी। यह वट वृक्ष क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा का स्मरण करता है। कुंजा बहादुरपुर में शहीद राजा विजय सिंह स्मारक पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। 1822 ई0 में शहीद राजा विजय सिंह ने अंग्रेजो के साथ संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि आज हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना का विकास हो। देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन सपूतो ने बलिदान दिया, उन्हें याद करने का यह दिन है। वर्तमान युवा पीढी को आजादी के संघर्ष और लोकतंत्र को बेहतर ढंग से समझ सके और देश की उन्नति के लिए कार्य कर सके।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मिलकर हम सभी मनाएं, मां भारती के चरणो में अपना शीश झुकाते हुए नमन करे। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाॅ संचालित की जा रही है। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा विज्ञापन, निबंध, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विवेक पाण्डे, तिलक राम, कीर्ति शारदा, सुन्दर गोपाल, अनिल कण्डवाल, अनिल खोसला, नीरज नौटियाल, नवीन रावत, कामना, ऋतु, नीला अग्रवाल, प्रवेश, बृजपाल, तेजपाल, मनोज, संदीप, नरेन्द्र अवस्थी, बंसत चैधरी, कल्याण सिंह, अमित चैधरी, संचित शर्मा आदि मौजूद रहे।