रुड़की। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के 11वीं कक्षा में अध्ययनरत तीन छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव, शशांक कछवाल व अर्णव गिरी द्वारा भारत सरकार के मेक-इन-इण्डिया कार्यक्रम के तहत खेल व खिलौनों के विकास में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित टॉय हैकथॉन ‘टॉयकैथॉन’ 2021 में माह जनवरी में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए विद्यालय की टीम द्वारा बनाये गये गणित विषय के गेमबोर्ड को 24 जून में देहरादून में आयोजित ग्रेंड फिनाले में स्थान मिला।
टॉयकैथॉन 2021 को जूनियर, सीनियर और स्टार्टअप की तीन श्रेणियों में बाँटा गया था। जिसमें स्कूल, कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतिभाग कर रहे थे। देशभर की लगभग 15 हजार टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सम्पूर्ण देश में 87 सेन्टर बनाये गये थे। देश के खिलौना बाजार को गति एवं नई ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए टॉयकैथॉन 2021 का आयोजन भारत सरकार के सूचना मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने मिलकर किया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लाईव सेशन के दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव, शशांक कछवाल, अर्णव गिरी ने अपने प्रोजेक्ट गणित विषय के गेमबोर्ड का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा भारतीय मूल्यों पर आधारित अभिनव खिलौनों की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रयासों, दिशा-निर्देशन से आचार्य विवेक उप्पल के संरक्षण में गणित गेमबोर्ड को तैयार किया गया है। विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से दिखाये जा रहे टॉयकैथॉन 2021 कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में विद्यालय के तीनों छात्रों के प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता से विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें, शिक्षकगण एवं अभिभावक अत्यन्त उत्साही एवं हर्षित अनुभव कर रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि खिलौना उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने एवं बढ़ावा देने की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से देश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए यह अत्यन्त प्रेरणादायक एवं अवसर प्रदान करने वाला कार्य है। इस अवसर पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अधिकारीजन, विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रबन्धक मन मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त की ओर चयनित तीनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य प्रशासन कलीराम भट्ट, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह, नवीन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।