रुड़की। ( बबलू सैनी ) चौधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के छात्र, चिकित्सक एवं अध्यापकों द्वारा शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गाँव बेलड़ा में तिरंगा पद यात्रा निकाली गई। क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ. रकम सिंह ने तिरंगे के महत्व एवं तिरंगे के इतिहास को विस्तृत रुप से समझाया और कहा कि तिरंगा भारत की शान है। इसके सम्मान और स्वाभिमान के लिये हर भारतीय को संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार की मुहिम घर-घर तिरंगा की सराहना की और हरी झण्ड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। क्वाड्रा हॉस्पिटल के निदेशक मनोज गोयल ने छात्रों को तिरंगे का सम्मान और उसकी गरीमा के विषय पर समझाया। रैली में भारत माता की जय, वन्दे मातरम राष्ट्र भक्ति नारों के साथ छात्रों ने पूरे गाँव का भ्रमण किया और घर-घर में तिरंगा वितरित किया। रैली के समापन के बाद क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के छात्र, अध्यापक एवं चिकित्सकों द्वारा गाँव में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। जिसके अन्तर्गत गाँव के पंचायत घर मंदिर और गाँव के चौराहे एवं मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान सचिन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. जी0के0 शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. सौरभ चौहान, संजय सैनी, डॉ. शैरोन प्रभाकर, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. दीपाली, डॉ. प्रीती, डॉ. पायल कुमार, डॉ. टी0आर0 पंवार, डॉ. ऐ0के0 त्यागी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।