रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की सख्ती अवैध निर्माणकर्ताओं के लिए बेअसर साबित नजर आ रही है, जिसका पूरा फायदा अवैध निर्माणकर्ता उठा रहे है।
ऐसा ही निर्माण कार्य रुड़की टॉकिज के पास चोरी छिपे दूसरी मंजिल पर धड़ल्ले से चल रहा है, जिस और से एचआरडीए विभाग पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहा है। जो बनकर लगभग तैयार होने वाला है। जिसके संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
वहीं दूसरी ओर सेंटर प्वाइंट होटल के पीछे मोड़ पर कमर्शियल दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो दिन-रात चालू है। हालांकि उक्त कमर्शियल दुकान के निर्माणकर्ताओं द्वारा कार्य को तेजी से पूरा करते हुए आज उसका उद्घाटन तक कर दिया गया, बताया गया है कि उक्त जमीन नगर निगम की है, जिस पर पहले भी बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण किया गया था, अब फिर दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य को धड़ल्ले से पूरा कर दिया गया। जबकि एचआरडीए विभाग नींद में सोता रह गया। हालांकि उक्त कमर्शियल दुकानों के निर्माण में विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त संबंध में रामनगर सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता फारुख आजम द्वारा विभाग में एक आरटीआई 16 अक्टूबर को लगाई थी, जिसका जवाब भी अभी तक नही मिला है।
इसके साथ ही आवास विकास गेट के निकट भी एक बड़े कमर्शियल निर्माण कार्य को लगभग पूरा कर दिया गया, जिसके बाद विभाग द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।
अब सवाल यह है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भले ही अवैध रुप से किये जाने वाले भवन/कॉम्प्लेक्स या कमर्शियल निर्माण कार्यों को लेकर सख्ती बरती जा रही हो, लेकिन कही न कही विभाग इन पर लगाम कसने में कमजोर नजर आ रहा है। जिसे लेकर जनता में भी रोष व्याप्त है।
वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ संयुक्त सचिव एचआरडीए आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि निर्माणकर्ता को नक्शा दिखाने के लिए बुलवाया गया है, छूटटी होने के कारण मामले की सुनवाई नही की जा सकी। यदि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तो उसे तुड़वाया भी जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share