रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद गौतम एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पशुपालन, डेरी विकास एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री संजीव बालियान से उनके नई दिल्ली आवास पर भेंटकर भूसे के व्यवसायिक उपयोग तथा अवैध भंडारण पर रोक की मांग।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा भूसे की फैक्ट्रियों में सप्लाई करने से भूसे के भाव आसमान छू रहे है, जिससे आम किसान, मजदूर को पशु पालने में मुश्किल हो रहे है। भूसे के रेट अत्यधिक हो जाने के कारण डेरी उद्योग भी त्रस्त हैं और पशुपालको को दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे है, जिससे आम आदमी के लिय दूध खरीद मुश्किल हो रही हैं। इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने पशुओं के चारे के रेट नियंत्रित रखने के लिए भूसे के फैक्ट्रियों में व्यवसायिक उपयोग हेतु बिक्री एवं उसके अवैध भंडारण पर अविलंब रोक लगाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद गौतम एडवोकेट, नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक आर्य, पार्षद कुलदीप तोमर एवं अनुज आत्रेय आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार