Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने देर रात्रि गंगनहर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व नशीले इंजेक्शन बरामद कर एक तस्कर दबोचा

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने देर रात्रि गंगनहर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व नशीले इंजेक्शन बरामद कर एक तस्कर दबोचा

देहरादून। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक, के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कल देर रात में थाना गंगनहर क्षेत्र में पनियाला कट हाईवे के पास से अभियुक्त अफजल अहमद पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मोटरसाइकिल संख्या यूपी 11 बीके 1002 सुपर स्प्लेंडर से परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार में बेचने ले जा रहे 16,080 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व 500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ लगातार “ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान” के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी, इसी अभियान को लेकर कल देर रात गंगनहर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल ले जाने की गोपनीय सूचना मिलने पर एएनटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त अफजल अहमद को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन व कैप्सूल रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और उसकी मोटर साईकिल को सीज किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। ज्ञात हो कि एसटीएफ द्वारा ड्रग–फ्री देवभूमि अभियान के तहत अब तक 7 मामलों में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमे अवैध ड्रग्स– 6 किलो गांजा, 21,886 नशीले इंजेक्शन, 18,750 नशीले कैप्सूल एवं 782 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202, 9412029536। एएनटीएफ / एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, दीपक नेगी, वीरेंद्र राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share