देहरादून।
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के स्पेशल ऑप्रेशन में महिला उप निरीक्षक द्वारा महाराष्ट्र में साइबर अपराधियों के नेटवर्क में सेंधमारी करते हुए पहले तो उन्हें साइबर फ्रॉडेस्टर्स को उनके ही तरीके से जाल में फंसाया गया। बाद में स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस स्ट्राइक्स इन पुणे, महाराष्ट्र की टीम ने मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती, फिर शादी का प्रस्ताव, फिर बिज़नेस में मुनाफा बताकर लाखों का फ्रॉड करने वाले गिरोह को पकड़ा है। टीम ने अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी (विदेशी नागरिक) एक नाइजीरियन, उसकी दोस्त से पत्नी बनी महिला व प्रीएक्टिवेटिड सिम कार्डस साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर भी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में देशभर से बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही हैं। अभियुक्तों के पास से 10 मोबाइल फ़ोन, 18 एक्टिव सिम कार्ड्स, 58 सिम कार्ड, लैपटॉप, 8 आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट, 14 बैंक चेकबुक, 1 पासबुक, 2 नेट सेटर डिवाइस अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए। ज्ञात रहे कि देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 17 लाख 10 हजार रुपये की साईबर धोखाधड़ी हुई थी। जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ हरकत में आई और इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
जबसे एसटीएफ की कमान अजय सिंह के हाथों में आई है, तबसे कई बड़े बड़े राज खुलते जा रहे है ओर बड़े से बड़ा अपराधी भी अब पुलिस गिरफ्त में नजर आ रहे है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
एक्शन में एसटीएफ उत्तराखंड: साइबर ठगी करने वाले विदेशी नागरिक के साथ एक महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार
