देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने तस्कर संसार चन्द गैग का सक्रिय तस्कर बीरबल उर्फ तोताराम उत्तराखण्ड में 12 वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
अभियुक्त के खटीमा के जंगलो में छिपने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर तलाश हेतु लगाया गया। टीम द्वारा खटीमा वन प्रभाग क्षेत्र नखाताल ब्लाक कंपर्ट संख्या 1 से उक्त बीरबल उर्फ तोताराम को गिरफ्तार किया गया।
बीरबल उर्फ गोपी उर्फ तोता पूर्व में अन्तराष्ट्रीय तस्कर संसार चन्द के गिरोह में था। संसार चन्द की वर्ष 2012 में मृत्यु के पश्चात् भीमा के साथ मिलकर अपना गिरोह बनाकर शिकार करने लगे तथा वन्य जीव का शिकार कर उनके अंग एवं खाल को अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेचा करते है। मंगलवार को एसटीएफ उत्तराखंड व वन विभाग की संयुक टीम ने उक्त तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की। तोताराम की गिरफ्तारी के बाद से इसकी गैंग में अफरा तफरी मची हुई है।