देहरादून।
एसटीएफ उत्तराखंड की टीम द्वारा नव-युवकों को भर्ती परीक्षा में पेपर करवाने और नौकरी दिलवाने के नाम से रुपए ठगने वाले तीन लोगों को रुड़की से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा वन दरोगा भर्ती में वायरल ऑडियो के बारे में जांच की जा रही थी, जिसमें कार्यवाही करते हुए एसटीएफ देहरादून द्वारा सुधीर पुत्र रघुनाथ, डेविड कुमार पुत्र साधू राम, मंजीत सिंह पुत्र मेघ सिंह को सिविल लाइन रुड़की थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इनके द्वारा परीक्षा कराने के नाम पर परीक्षार्थीयो से रुपए लिए जाते थे और उन्हें वापिस नही करते थे। जांच के क्रम में इनके द्वारा किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कराने की और पेपर उपलब्ध कराने की ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इनका कार्य केवल परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हे झांसे में लेकर उनसे पैसे लेना था। इसके अलावा यह गैंग फर्जी अपवाइंटमेंट लेटर तैयार कर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर भी रुपए लेती थी। अभियुक्त सुधीर द्वारा कोलकाता के एक व्यक्ति बिजेन मंडल को भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपए में सौदा किया था। इसके लिए सुधीर द्वारा आर्मी के फर्जी अपवाइंटमेंट लेटर तैयार किए गए और इस काम में डेविड कुमार पुत्र साधू राम और मंजीत सिंह पुत्र मेघ सिंह द्वारा इनकी सहायता की गई थी। उपरोक्त तीनों द्वारा इससे पूर्व भी कई युवकों से नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ठगने की बात प्रकाश में आई है। भविष्य में इनका अगला लक्ष्य आगामी होने वाली परीक्षा जैसे एपीओ परीक्षा के परीक्षार्थियों से संपर्क कर उनसे रुपए ऐंठने का था। इनके कब्जे से तीन मोबाइल व एक लैपटॉप तथा अन्य दस्तावेज जैसे आर्मी के फ़र्ज़ी अपवाइंटमेंट लेटर आदि बरामद हुए है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार