रुड़की। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में बुधवार को उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज पुलिस टीम HCP बाबू खान, HC प्रताप दत्त शर्मा, का० अनूप नेगी समस्त पुलिस टीम STF/ADTF देहरादून मय थाना पिरान कलियर टीम के उप निरीक्षक गंभीर सिंह तोमर मय का० दीपक रावत द्वारा संयुक्त टीम बनाकर थाना पिरान कलियर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान मेहवड पुल चौराहे के पास से अभियुक्त शोएब खान पुत्र जहीरउद्दीन (19) निवासी धोबी की पुलिया मदीना मस्जिद के पीछे इस्लामनगर कस्बा व थाना पिलखुवा जिला हापुड उत्तर प्रदेश, हाल निवासी केयर ऑफ जाकिर पुत्र ताहिर निवासी बेड़पुर थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 9.720 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजे का काम अपने बहनोई जाकिर पुत्र ताहिर निवासी बेड़पुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के लिए करता है। उसी के कहने पर आज वह या गांजा कलियर लेकर आ रहा था। कलियर से अभियुक्त का बहनोई जाकिर उक्त माल को अलग- अलग स्थानों पर सप्लाई करता है। उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाने पर अभियोग शोएब उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा संख्या 298/ 2021 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज STF/ ADTF, HCP बाबू खान STF/ ADTF, HC प्रताप शर्मा STF/ ADTF, का अनूप नेगी STF/ ADTF देहरादून व उ0नि0 गंभीर सिंह तोमर थाना पिरान कलियर, का दीपक रावत शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share