अपराधदिल्लीदेहरादूनबड़ी खबरराज्यरुड़कीहरिद्वार

लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में एसटीएफ टीम ने और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करने के साथ ही लाखों की नकदी और चैक बरामद किये

6views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

देहरादून। ( आयुष गुप्ता )
आज सायं 4 बजे हुई प्रेस वार्ता में लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक के अभियोग के सम्बन्ध में 4 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं 22,50,000 रुपये बरामद करने की सूचना जारी की गई थी।
एसटीएफ की टीमो द्वारा उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये। वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। एसटीएफ टीम ने आरोपी राजपाल से 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति, संजीव से 8 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति, रामकुमार 1 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति बरामद की। टीम ने महिला समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही 41 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की।

Leave a Response

Share