Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आप पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने ली बैठक, बोले जल्द होगी मजबूत संगठन की घोषणा

आप पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने ली बैठक, बोले जल्द होगी मजबूत संगठन की घोषणा

रुड़की। ( बबलू सैनी )
आप आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय सिविल लाइन रुड़की में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेश प्रिंस की अध्यक्षता ओर सुरेंद्र शर्मा के संचालन में हुई, जिसमें पहली बार रुड़की आगमन पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से प्रदेश उपाध्यक्ष को अवगत

कराया और जल्द से जल्द संगठन का विस्तार करने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि इस माह के अंत में ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से राय सुमारी के बाद ही जिला संगठन बनाया जाएगा। इसी को लेकर वह आज रुड़की आये है। उनका प्रयास पूरे जनपद में मजबूत संगठन बनाने का रहेगा। कार्यकर्ताओ को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर जनता के बीच रहने की बात कही। उन्होंने कहा की आप कार्यकर्ता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे। इस अवसर पर पूर्व कार्यकरिणी अध्यक्ष तराई प्रेम सिंह, पूर्व प्रत्याशी रुड़की प्रिंस नरेश, पूर्व प्रत्याशी झबरेड़ा राजू सिंह विराटिया, हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, सुफियान, ज्योति प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल सेठ,ओमवीर यादव, सुरेंद्र शर्मा, दुष्यंत महारथी, एसजी अग्रवाल, एन एल गोस्वामी, अंकित, दिनेश धीमान एडवोकेट, नितिन कुमार त्यागी, गुलफाम, सौरभ, अकरम खान और अनिल कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share