Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एनयूजेआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी को बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष

एनयूजेआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी को बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष

हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) की उत्तराखंड इकाई के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व हरिद्वार से प्रकाशित दैनिक बद्री विशाल के ब्यूरो चीफ काशीराम सैनी को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही नैनीताल के प्रो. गिरीश रंजन तिवारी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार ने दोनों पदाधिकारियों से आशा व्यक्त की है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार हितों के कार्यो में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दोनों पदाधिकारियो के मनोनयन पर उन्हें एनयूजेआई की प्रांतीय कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, संरक्षक कैलाश जोशी, तारादत्त गुर्रानी, रामचन्द्र कन्नौजिया, सुनील दत्त पांडे, केके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज, दिनेश जोशी, भगवान सिंह गंगोला, धर्मेंद्र चौधरी, निशांत चौधरी, विकास झा, अविकल थपियाल, सुशील कुमार त्यागी, मनोज लोहनी, एम हसनैन, प्रमोद बमेटा, डॉ. जफर सैफी, जितेंद्र पपनै, सरोज आनंद जोशी, हरीश भट्ट, रमेश यादव, डॉ. नवीन जोशी, सुशील खत्री, कमल श्रीवास्तव, गोविंद मेहता, विश्व दीपक नौटियाल, जयपाल सिंह, जितेंद्र पपनै, गिरीश पांडे, प्रवीण चोपड़ा, सुनील तलवार आदि सभी पदाधिकारियों व सदस्य पत्रकारों ने अपनी शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share