रुड़की।  ( बबलू सैनी ) राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय स्तर चुनाव राजकीय इंटर कॉलेज भेल में मंडल अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुआ। 9 पदों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। चुनाव में संयुक्त मंत्री पुरुष चंद्रपाल धीमान एवं आय व्यय निरीक्षक सुनील गुप्ता निर्विरोध चुने गए। 817 मतदाताओं में से 763 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 15 राउंड की मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र सैनी ने 463 मत प्राप्त कर पूर्व अध्यक्ष उत्तम शर्मा को हराया। मंत्री पद पर रविंदर रोड ने 394 मत प्राप्त कर विवेक सैनी को हराकर पुनः इस पद पर विजय प्राप्त की। उपाध्यक्ष पुरुष में विकास शर्मा 380 मत प्राप्त कर मांगेराम मौर्य, शत्रुजीत अमेठिया को हराया, उपाध्यक्ष महिला में डॉक्टर सरस्वती पुंडीर 451 मत प्राप्त कर संध्या  कर्णवाल को हराया। संयुक्त मंत्री महिला पद पर सपना रानी 418, संगठन मंत्री रचना 401 मत पाकर विजयी रहे। संगठन मंत्री पुरुष प्रशांत बडोला ने सर्वाधिक 469 मत प्राप्त किए। रात्रि 8ः00 बजे तक चली मतगणना में विजयी प्रत्याशियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर राजकीय शिक्षक संघ की प्रतिज्ञा ली तथा सभी ने शिक्षकों के सम्मान एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए तथा शिक्षकों की समस्याओं का शासन स्तर पर हल कराने का वचन दिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। करे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share