Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / बसपा प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारियों ने पैसे लेकर किया टिकटों का वितरण, भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए उतारे कमजोर प्रत्याशी: राजेश कुमार

बसपा प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारियों ने पैसे लेकर किया टिकटों का वितरण, भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए उतारे कमजोर प्रत्याशी: राजेश कुमार

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज बसपा पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब रुड़की के भवन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा पदाधिकारियों ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, पूर्व विधायक हरिदास, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ओर जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने पैसे लेकर टिकट वितरण किये और बसपा के विधायक हाजी शहजाद व हाजी सरवत करीम अंसारी को किनारे लगाकर भाजपा से गठजोड़ कर पंचायत चुनाव में प्रतिभाग किया और भाजपा प्रत्याशियों के सामने बेहद ही कमजोर प्रत्याशियों को उतारा गया। बसपा पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि लक्सर क्षेत्र से पंचायत के टिकट 60 लाख रुपये लेकर दिए गए, यही नही बसपा के कर्ता धर्ताओं ने जितने टिकट दिए, उनमें मोटी रकम ली गयी ओर करीब 6-7 करोड़ रुपए इक्कट्ठा कर लिए। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जिन लोगों के हाथों में उत्तराखंड की कमान सौंपी है, वह लोग ही बसपा पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे है ओर यही कारण है कि आज बसपा रसातल की ओर जा रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी ओर जिलाध्यक्ष ने मनमर्जी से पैसे लेकर टिकटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पैसे लेकर पार्टी की छवि को खराब किया, राष्ट्रीय नेतृत्व उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि बसपा की यहां पहले 14 सीट आई थी, लेकिन अब मात्र 6 सीट भी नहीं आ पाई। यह भी बताया कि आदित्य बृजवाल ओर अन्य नेतागण भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे है। ऐसे लोग बसपा को समाप्त करने का काम कर रहे है और यहां तक कि सामाजिक माहौल भी खराब कर रहे है। दो-तीन परिवार को ही टिकट दिया गया, जबकि कार्यकर्ताओं को वंचित रहना पड़ा। साथ ही यह भी चुटकी ली कि वह आज तक बीडीसी तक का चुनाव भी लड़ पाए है ओर दोनों विधायक भाजपा से मिले हुए है। निरंजनपुर सीट पर मिली भगत कर चमार को टिकट दिया। साथ ही हरिदास विधायक को मुनेश सहगल ने पार्टी का गद्दार बताया। 7 लाख से 17 लाख तक टिकट के नाम पर लिए गए। दरियापुर सीट से साढ़े छह लाख, ब्रह्पाल सैनी 25 लाख, विक्की मौर्या से 7 लाख लिए गए। ये बसपा ओर चमारों के घर उजाड़ने वाले लोग है, उन लोगों को जनता कभी माफ नही करेगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, फकीरचंद, डॉ. चरण सिंह, मुनेश सहगल, ओमप्रकाश, इकबाल प्रधान, तेलूराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share