रुड़की।
रविवार को एनएसयूआई द्वारा रुड़की के एक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी शामिल रहे। बैठक में शिक्षा व रोजगार को लेकर संगठन की आगामी रणनीति और मजबूती को लेकर चर्चा की गई। एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है और सरकारी व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।
युवाओं को रोजगार देने के मामले में भी सरकार फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने युवाओं से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आहवान किया। तत्पश्चात् एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार सचिन चौधरी, राजू चौधरी, हर्ष चौधरी, विशाल चौधरी, अभिजीत पंवार, रजत पंवार, आरुष, आकाश कसाना, दानिश, अम्मार, आजाद, समद, मुदित, जोनी, दीपक, अजय, आमिर, कार्तिक आदि मौजूद रहे।