रुड़की। ( बबलू सैनी ) प्रदेश की भाजपा सरकार जान-बूझकर हरिद्वार जनपद के पंचायत चुनाव को टाल रही हैं। चुनाव न होने के कारण जिले का विकास रुका हुआ हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने जल्द ही पंचायत चुनाव नहीं करवाये, तो वह इसके खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे और इस मामले को लेकर कोर्ट भी जायेंगे।
आज आदर्शनगर स्थित एक गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए पूर्व जिपं अध्यक्ष चौ. सुभाष वर्मा ने कहा कि हरिद्वार जिले में 306 ग्राम सभाएं प्रतिनिधि विहीन हैं। पिछले एक वर्ष से जिले में न कोई प्रधान हैं, न कोई क्षेत्र पंचायत हैं और न ही कोई जिला पंचायत सदस्य। कहा कि प्रतिनिधि न होने के कारण विकास कार्य तो ठप्प हैं ही, साथ ही समाज के कार्यों के लिए भी लोग परेशान हैं। क्योंकि क्षेत्र में किसी प्रकार का झगड़ा या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम प्रधान या प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा कि किसी भी व्यक्ति को जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं अन्य कागजातों को बनवाने के लिए प्रधान की आवश्कता पड़ती हैं, लेकिन लोग परेशानी झेल रहे हैं। भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता और स्वामी यतीश्वरानंद जिन्हें मुख्यंमत्री के राम लखन के नाम से भी जाना जाता हैं, उन्होंने जनपद के पंचायत चुनाव टलवाने का काम किया हैं। यही कारण रहा कि हरिद्वार जनपद से भाजपा का सूपड़ा साफ रहा। कहा कि जब भाजपा को चुनाव टालना होता हैं, तो वह नई नगर पंचायत का गठन कर देती हैं। पहले चुनाव होने थे, तो पाडली गुर्जर और रामपुर नगर पंचायत बना दी, फिर इमलीखेड़ा, ढण्डेरा और अब जब आरक्षण जारी होने वाला था, तो सुल्तानपुर को नगर पंचायत बनाने का जीओ जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस मामले को लेकर आन्दोलन को तैयार हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, बरखा रानी, ऋषिपाल बालियान, सुखमेन्द्र खैरवाल, विजयपाल सिंह, मुकर्रम अंसारी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार