रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज 74वां गणतंत्र दिवस कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने मिशन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया। इस दोरान उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इसी दिन देश के प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकार और स्वतंत्रता की असली पहचान मिली थी। सचिन गुप्ता ने इस दौरान देश के रणबांकुरों को भी नमन किया और कहा कि आज हम जो सांस खुले में ले रहे हैं, यह देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों की बदौलत ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के दांत खट्टे कर भारतीय वीर शहीदों ने देश को आजाद कराया। उन्होंने इस दौरान सभी से राष्ट्रीय एकता ओर अखंडता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आहवान किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुत दी गई। बाद में मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया गया।