रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
मेहवड़ पुल के समीप गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे तीन छात्रों में से दो छात्र फिसल कर गंगनहर में गिरने से डूब गए, जिनकी काफी तलाश की गई, किंतु उनका कुछ अता पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजूहेडी गांव के समीप आरसी कॉलेज के तीन छात्र जिसमें आलोक (22) निवासी बिहार तथा कमल चौधरी (21) निवासी बिहार गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में अचानक पैर फिसलने से गंगनहर में जा गिरे। दोनों छात्रों को डूबते देख उनके तीसरे साथी ने काफी शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने गंगनहर में डूब रहे छात्रों को बचाने की कोशिश भी की, किंतु दोनों छात्र गंगनहर की बहती तेज धारा में डूब कर लापता हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पिरान कलियर पुलिस ने जल पुलिस की सहायता से गंगनहर में डूबे छात्रों को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, किंतु उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया। गंगनहर में डूबे दोनों छात्रों की जानकारी मिलने पर आरसीई कॉलेज के छात्रों में गम का माहौल है।
अपराध
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार