रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कार्यालय हरिद्वार के सभागार में आयोजित मासिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी तथा पुलिस मैन आॅफ द मंथ कार्यक्रम के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने पर फायर स्टेशन रुड़की पर तैनात लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा को उनके द्वारा रुड़की शहर में घटित अग्निकांड के दौरान विस्फोट होने पर वह 35 प्रतिशत झुलस जाने पर भी परिवार के लोगों को सकुशल बचाने का साहसिक कार्य किया गया था। इसी उपलक्ष मंे आज सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जोखिम पूर्ण कार्यों के लिए उनका उत्साहवर्द्धन करते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के कार्यों की जमकर प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही आशा जताई कि वह इसी प्रकार आगे भी अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भी अपने संबोधन में अतर सिंह राणा के कार्यों को सराहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर, हरिद्वार के सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं सभी फायर स्टेशनों के प्रभारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही अतर सिंह राणा ने ड्यूटी के दौरान बेहतरीन कार्य किये। 5 फरवरी को उन्होंने पतंजलि के पास 200 सिलेण्डरों से भरे ट्रक में लगी आग को बड़ी सजगता के साथ बचाया और आग कैबिन से आगे सिलेण्डर तक नहीं पहंुचने दी। वहीं दीपावली के दौरान मंगलौर क्षेत्र में हुये ब्लास्ट में भी उनके द्वारा एक व्यक्ति को भी सकुशल बचाया गया था। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने अनेक भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाने का काम किया। ऐसे बहादुर जवान की कार्यशैली को देखते हुए महामहिम राज्यपाल या मुख्यमंत्री द्वारा जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाना चाहिए। ताकि अन्य जवान भी इसी तरह अपनी सेवाएं दे सके।