रुड़की।
हरिद्वार जिले में लगातार निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले होते जा रहे हैं। अभी एक हफ्ते में चौथी बार हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा तीन उपनिरीक्षक व एक निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया। इनमें निरीक्षक प्रमोद उनियाल को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से आये उप निरीक्षक विनोद थपलियाल को झबरेड़ा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र कुमार को पथरी थाने की कमान सौंपी गई। जबकि पथरी थानाध्यक्ष दीपक कठैत को कनखल थाने की कमान सौंपी गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवीन तैनाती के लिए रवाना होकर अनुपालन में कार्यालय को अवगत कराएं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share