रुड़की। ( बबलू सैनी ) डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने आज बुग्गावाला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी ने पुलिस को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बुग्गावाला थानें में मालखाना, कार्यालय, शस्त्र, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, भोजनालय, बैरकों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। वहीं थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ भोजनालय, बैरक आदि में नियमित रुप से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता को बहुत जरूरी बताया। इस दौरान एसएसपी ने आपदा उपकरणों को हमेशा तैयार रखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की बात कही। साथ ही थाने में मौजूद उप निरीक्षक व अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को दिशा-निर्देश दिया। वहीं पत्रकारों से रुबरू होते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया। इस दौरान उन्होंने बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा व पुलिस कर्मियो की समस्याओ से रूबरू होकर शीघ्र ही उनके निस्तारण का आश्वाशन दिया। इस मौके पर एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, सीओ राकेश रावत, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल, उप निरीक्षक ममता रानी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।