एसएसपी अजय सिंह की सख्ती का दिखा असर, पुलिस टीम ने किया 100 फीसदी माल बरामद, पोते का दोस्त ही निकला ज्वैलरी चोरी का आरोपी

WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.11
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46ddd
WhatsApp Image 2023-08-14 at 15.58.07
IMG-20230902-WA0010

बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
थाना क्षेत्रान्तर्गत 15-16 मार्च की रात्रि को बढेडी राजपूताना में मस्जिद के पास स्थित दो मंजिला मकान के ग्राउण्ड फ्लोर में स्थित स्टोर के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर रखें संदूक से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टे में रखी करीब 30 से 40 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली गयी थी। इसके बाद घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस ने जलील अहमद की तहरीर के आधार पर धारा 380/457 भा.द.वी में मुकदमा दर्ज किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में आभूषण होने के सम्बन्ध में पूछने पर वादी द्वारा मौखिक रूप से जानकारी देते हुए बताया गया था कि चोरी की गई ज्वैलरी में से अधिकांश ज्वैलरी उसके भाई जमशेद की है, जो सहारनपुर में किन्नर है। मकान में निवासरत कुल 32 लोगों के परिवार की मौजूदगी में हुई यह चोरी कई सवाल पैदा कर रही थी। इन्ही सवालों के जवाब तलाशते हुए विवेचक और सहयोगी पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए हाल फिलहाल की

जानकारी जुटाई, तो जानकारी मिली की कुछ दिन पहले भुतल (उक्त स्टोर रूम में) की रिपेयरिंग के दौरान वहां पर बिजली मैकेनिक तथा पौते आफताब के कुछ दोस्तों का आना-जाना हुआ था। इसी के साथ मुखबिर द्वारा ये जानकारी भी दी गई थी कि घटना के दिन से ही आफताब का दोस्त अली खान अपने घर से गायब है। संदिग्धता प्रकट होने पर 17 मार्च 2023 को मुखबिर की सूचना पर रहमतपुर कलियर रोड को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त अली खान को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ दबोचने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। अभियुक्त अली खान से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घर में रिपेयरिंग के काम होने के दौरान ही उसे संदूको में अच्छा माल होने की जानकारी हुई। पिता की मृत्यु होने के चलते घर में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अभियुक्त का ईमान डोल गया और योजना बनाकर 15-16 मार्च की रात्रि को चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे संदूक पर नकब लगाकर लाल रंग के कटे में रखे सारी ज्वेलरी चोरी कर ली। गिरफ्तारी की आशंका के चलते कोर्ट में सरेंडर का प्रयास कर रहा अभियुक्त चोरी के सामान को कलियर में बेचने हेतु निकलने ही वाला था कि पुलिस ने दबोच लिया। बरामद माल में 1 पीली धातु की मोन माला, पौछी बाजूबंद 2 पीस पीली धातु, 1 अदद हंसूली पीली धातू , (लगभग 50 ग्राम वजनी), 3 सिक्के पीली धातु व 1 बिस्किट जिस पर 10 ग्राम फाईन गोल्ड अंकित है, 02 जोडी (4 पीस) टोप्स पीली धातु, 1 जोडी झुमके पीली धातु, 1 नथ पीली धातु, 01 चेन मय लॉकेट पीली धातु, 09 पीस लोंग पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 04 जोडी मेहंदी सफेद धातू ( कुल 08 पीस पचांगले सफेद धातू), 24 पीस सफेद धातू के परो की खील चुडी, 3 अंगूठी सफेद धातु, कुल 29 पीस बिछुवे सफेद धातु, पायल 01 जोडी सफेद धातू की, 03 अंगुलियो मे पहनने वाली अंगूठी 01 जोडी (06 पीस अंगूठी), 01 बडी अंग़ूठी सफेद धातू की, 15 जोडी पायल सफेद धातू की (कुल 30 पीस), 01 PNB बैंक की पासबूक जिसको चेक करने पर इसका अकाउंट नम्बर 4871008800020709 है, व एक आधार कार्ड जिसका नम्बर् 780941734101 है
(सम्पुर्ण माल की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) शामिल है। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल, थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा, एसआई जगमोहन सिंह, का. राहुल देव, का. सुनील चौहान, दिनेश चौहान, विपिन सकलानी, सुशील चौहान, चालक त्रिलोक बिष्ट, एएसआई सुंदर सिंह एसओजी हरिद्वार व का. वसीम एसओजी हरिद्वार शामिल रहे।

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/