रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद में चेतक पुलिस अब नये रंग में नजर आयेगी। इसी क्रम में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मंगलौर कोतवाली में 64 चीता पुलिस कर्मियों को ड्रेस और किट वितरित की। उन्होने चीता पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्मार्ट पुलिसिंग के तहत चीता पुलिस कर्मियों को हाईटैक सुविधा मुहैया कराई गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चीता पुलिस कर्मी हर समय आमजन की समस्याओं के प्रति सतर्क रहते हैं। छोटी-बड़ी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहंुचकर आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाते हैं। वक्त के हिसाब से चीता पुलिस कर्मियों की जरूरत के मुताबिक आज ड्रेस किट बांटी गई, जिसमें तमाम सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी आकस्मिक सूचना के मिलने पर चीता पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहंुचकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेंगे। इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, मगलौर सीओ पंकज गैरोला, सीओ लक्सर व रुड़की सीओ के साथ ही मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल, लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह, भगवानपुर कोतवाल राजीव रौथाण, झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के साथ ही तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।