रुड़की। ( बबलू सैनी )
हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टियों में भी उठा-पटक शुरू हो गई है। इसी के चलते रुड़की विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर विधायक का चुनाव लड़े युवा नेता राजा त्यागी जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। बताया गया है कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। जिसे लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। यही नहीं रुड़की में समाजवादी पार्टी को भी कड़ा झटका लगने जा रहा है। क्योंकि रुड़की में समाजवादी का झंडा उठाने वाले राजा त्यागी युवा होने के साथ-साथ अच्छी छवि के ईमानदार नेता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। यही नहीं यदि वह आप पार्टी में शामिल हो गए तो, रुड़की में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगना तय है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार