Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 2 गंभीर, 4 चोटिल

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 2 गंभीर, 4 चोटिल

रुड़की। ( बबलू सैनी )
सड़क हादसों के चलते लगातार लोग असामयिक ही काल का ग्रास बन रहे है। हाल के दिनों में कई ऐसी दुर्घटनाएं हुई, जिनमें असमय ही दर्जनों लोगों ने मौत को गले लगाया।
आज फिर इसी क्रम में रायपुर भगवानपुर में एक ऑटो सवारियां लेकर रुड़की की ओर आ रहा था। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार सवारियां भी घायल हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो को हायर सेंटर रेफर करने के अलावा अन्य का उपचार चल रहा है।
बताया गया है कि आज रायपुर भगवानपुर से सवारियां भरकर एक ऑटो चालक रुड़की की ओर आ रहा था। जैसे ही वह कुछ दूर पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने कामिल निवासी सफरपुर को मृत घोषित कर दिया, मृतक राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल भिजवाया। इस ऑटो में सवार जुबैर पुत्र जावेद (16) छुटमलपुर, सचिन पुत्र प्रमोद (23) निवासी मंडावर भगवानपुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि आदिल पुत्र रहीस (18) निवासी खाताखेड़ी, महफूज पुत्र वहीद (60) निवासी सिसौना, ताहिर पुत्र कुर्बान (30) निवासी फतेहपुर, खातून पत्नी तासीन (65) निवासी तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद सहारनपुर को भी चोटें आई है, उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों द्वारा उक्त ट्रक खनन सामग्री से भरा हुआ बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share