Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सपा के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने मोमबत्ती जलाकर दी लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि

सपा के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने मोमबत्ती जलाकर दी लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि

रुड़की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. फहद के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुये कायराना हमले में शहीद हुए किसानों को मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समीर आलम ने कहा कि जब तक शहीद किसानों की आत्माओं और उनके परिवार को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक समाजवादी पार्टी आंदोलनरत रहेगी। कहा कि 2022 के चुनाव में सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी घोषणा की है कि किसानों को उनकी सरकार 25-25 लाख रुपए देगी, ताकि शहीद हुए किसानों के परिजनों की आर्थिक सहायता हो सके। कहा कि भाजपा की दमनकारी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर जनता का शोषण करने पर तुली हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share