Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / खानपुर थाने का एसपी देहात ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

खानपुर थाने का एसपी देहात ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना खानपुर का वर्ष 2025 का अर्ध्दवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार का निरीक्षण कर नियमित रूप से शस्त्रों की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए, मालखाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात द्वारा आपदा उपकरणों रख- रखाव पर विशेष ध्यान देने व पुरानी सामग्री को नियमानुसार निस्तारित कर करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सरकारी संपत्ति का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया, थाने के अभिलेखों का अवलोकन करने के पश्चात ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की हिदायत दी गयी। थाना कैश व आवश्यक निधि में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी लेने के पश्चात बैरकों एवं भोजनालय में आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने से साथ-साथ शौचालयों व स्नानागार में नियमित सफाई के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन ही दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया व सीसीटीएन कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष सम्पूर्ण आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान समय में तेजी से फैल रहे डेंगू से बचने के लिए नियमित रूप से आवासीय परिसर एवं बैरकों में कीटनाशक का छिडकाव करने तथा पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस हेतु नियमित , योगा, व्यायाम या बालीबाल आदि कराने हेतु थानाध्यक्ष खानपुर को निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत हिस्ट्री शीटर, ग्राम चौकीदार, सी0एल0जी मैम्बर, स्थानीय गणमान्य नागिरको से रुबरु हुए व थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम व पुलिस सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। जनता द्वारा वर्तमान परिस्थियों के मद्देनजर अपराध की रोकथाम हेतु अपने विचार साझा किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share