रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजा त्यागी का चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। सहारनपुर में सपा नेता इमरान मसूद के साथ मुलाकात कर लौटे सपा प्रत्याशी राजा त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके चुनावी अभियान को धार देने के लिए सपा के कद्दावर नेता इमरान मसूद जल्द ही रुड़की पहंुच रहे हैं। जहां वह सर्वसमाज के साथ ही मुस्लिम समाज के वोटों को साधने का काम करेंगे। राजा त्यागी ने कहा कि इमरान मसूद पार्टी के बड़े नेता हैं और उनका यूपी के साथ ही उत्तराखण्ड में भी बड़ा जनाधार हैं। वह मुस्लिम समाज को एक तरफा करने की ताकत रखते हैं। उनका कार्यक्रम तय हो गया हैं और जल्द ही वह रुड़की के चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत कर राजा त्यागी के पक्ष में मुस्लिम समाज से वोट डालने की अपील करंेगे। उनके आने से जहां एक ओर समाजवादी पार्टी की हरिद्वार जनपद में ताकत बढ़ेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी को भी अच्छा-खासा नुकसान होगा। राजा त्यागी ने कहा कि उन्हें सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा हैं और इस चुनाव में जनता पूरी तरह बदलाव का मन बना चुकी हैं। कांग्रेस और भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया हैं। राजा त्यागी ने कहा कि उत्तराखण्ड 21 वर्ष का हो चुका हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां आज भी टोटा ही हैं। राजा त्यागी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि जनता को भूल जाते हैं और आज उसी जनता के हक में वह ताकत हैं कि ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर कर सकें। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को जब वोट डालने के लिए जायें, तो एक-एक वोट उनके पक्ष में डालकर उन्हें विजयी बनाने का का काम करें ताकि विजयी होने के बाद वह देहरादून की पंचायत में पहंुचकर क्षेत्र की आवाज को बुलंदकर सकें। वहीं भारी जनसमर्थन मिलने से राजा त्यागी की बांछे खिली हुई हैं।