Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सपा प्रत्याशी कोमल रानी ने इकबालपुर में किया जनसंपर्क, मिल रहा भारी जनसमर्थन

सपा प्रत्याशी कोमल रानी ने इकबालपुर में किया जनसंपर्क, मिल रहा भारी जनसमर्थन

रुड़की। ( बबलू सैनी )  झबरेड़ा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कोमल रानी का इकबालपुर में चौ. रविन्द्र कुमार के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी प्रत्याशी कोमल रानी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से उत्तराखण्ड में राज किया , लेकिन जनता की समस्याओं को पूरी तरह भूल गये। उन्होंने कहा कि इन सरकारों को सत्ता से बाहर करने का यह सही समय हैं। जब 14 फरवरी को वोट डालने के लिए जायें, तो एक-एक वोट मेरे पक्ष मंे डालकर मेरे हाथांे को मजबूत करें और जीतने के बाद विधानसभा में इस क्षेत्र की आवाज को प्रमुखता से उठाने का काम करंेगीं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य मां-बहनों की सुरक्षा और पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिलाना हैं। साथ ही कहा कि जब अन्य दल के लोग वोट मांगने के लिए आयें, तो उनके बहकावे में न आये और चुनाव चिन्ह साईकिल के सामने वाला बटन दबाकर मेरी जीत सुनिचित करें। साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। इस दौरान वसीम, असजद गौर, सोनू चमार, राजपाल, जावेद साबरी, मोन मूलनिवासी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share