Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा द्वारा निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत रामपुर के घोषित किए गए प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वक्ताओं ने दावा किया कि जल्द ही अधिसूचना जारी होगी और भाजपा प्रत्याशी हर सीट पर चुनाव जीतेंगे।
रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा द्वारा घोषित नगर पंचायत प्रभारी सुशील त्यागी का स्वागत सोहन सिंह राणा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्यागी ने कहा कि आरक्षण विधेयक पास होने के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है और उम्मीद है कि 15 दिसंबर तक आरक्षण सूची जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निकाय सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय हांसिल करेंगे। उन्होंने रामपुर के लोगों से कहा कि भाजपा शासन में रामपुर को नगर पंचायत घोषित किया है और यहां पहला निकाय चुनाव चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए निकाय में विकास कार्य अधिक चाहिए होंगे इसलिए लोग भाजपा को चुने और ट्रिपल इंजन सरकार को क्षेत्र में बहुमत दें। कार्यक्रम संयोजक सोहन सिंह राणा ने कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस विधायक का आवासीय क्षेत्र है, लेकिन यहां विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता। क्षेत्र के विकास के लिए यहां ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। कार्यक्रम में झबरेड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे राजपाल सिंह, संजय कश्यप, मंडल अध्यक्ष पंकज पाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री धीर सिंह रोड, आईटी सेल संयोजक सुशील रावत, मंडल महामंत्री संदीप पुरी, मनोज कुमार, आदित्य राणा, आशीष, नसीम, मछन्दर सैनी, अनिल कुमार, कुंवर पाल, धीर सिंह राणा, कुंवर सिंह राणा, फुरकान, शकील, नीलम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share