रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज सोत-बी चौकी पहुंचकर समाजसेवी लोगों ने कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान व चौकी इंचार्ज संजय नेगी तथा सिपाही
विपिन बर्तवाल को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने बताया कि विगत 16 मई को दोपहर 3:00 बजे से एक नाबालिक अयान अजीम पुत्र गुड्डू (कार एसी वाले) निवासी मोहल्ला सोत घर से आदर्श नगर में कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन शाम होने तक वह घर पर वापस नहीं पहुंचा। जिससे परिजनों को उसकी चिंता हुई ओर इधर-उधर उसकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नही चल पाया। बाद में परिजनों की ओट से इसकी जानकारी मोहम्मद मुबाशिर को दी गयी। सूचना और वह उनके घर पहुंचे, ओर वहां सर उन्हें लेकर चौकी आये। जहाँ उन्होंने चौकी इंचार्ज से मिलकर घटना से अवगत कराया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने तत्काल घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले ओर बच्चे की फ़ोटो भी वायरल की और सिपाही विपिन बर्थवाल की सूझबूझ से बच्चे को ज्वालापुर से सकुशल बरामद किया गया। इस पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने पुलिस टीम की इस सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री ने भी सिपाही विपिन बर्तवाल की पीठ थपथपाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर, अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, मोहम्मद अहमद, सलमान अफरीदी, ईश्वर लाल शास्त्री, शकील अहमद, मोहम्मद ज़फर, नफीसु हसन, गुड्डू भाई, महेन्द्र सिंह, मौलाना अरशद आदि मौजूद रहे।
