रुड़की। ( बबलू सैनी ) बुधवार की रात्रि नगर निगम पुल के निकट राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों ने शिवभक्त कांवड़ियों के लिए फलाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया तथा आने-जाने वाले शिवभक्तों को फल वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुए ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि श्रावण माह में कांवड़ियों की सेवा करने से बड़ा पुण्य मिलता हैं। क्योंकि शिवभक्त कांवड़िये हजारों-हजारों किमी की पैदल यात्रा कर शिवरात्रि के मौके पर अपने-अपने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे समय में समाज के बुद्धिजीवी लोगों को आगे आकर उनकी हरसंभव सेवा करनी चाहिए। जो व्यक्ति सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक कांवड़ में सेवा करता हैं, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और बड़ा पुण्य मिलता हैं। इस मौके पर मैनपाल शर्मा, अमित सोनकर, ऋषभ अग्रवाल, केशव शर्मा, विक्रम सिंह, अंकुर मेहता, रोहित सिंघल, गौरव अग्रवाल, त्रिलोक सिंह नेगी, बलवीर सिंह नेगी, भगत रावत, गौरव आर्य, सुनील वर्मा, सौरभ कुमार, समीर गांधी, मुकेश आदि मौजूद रहे।