रुड़की।‌
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी ने तीन पीड़िताओं की आर्थिक मदद करके जहां सैनी समाज की युवा पीढ़ी को सेवा के लिए आगे आने को प्रेरित किया, वहीं मुआवजे की झूठी घोषणा करने वाले सत्ता के विधायकों को भी आईना दिखाकर एक मिसाल पेश की।
श्री सैनी आज सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से पितांबर फार्म रुड़की के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि वर्ष 2017-18 में सैनी समाज में घटित तीन घटनाओं में हुई छह हत्याओं में भाजपा के दो विधायकों मदन कौशिक व प्रदीप बत्रा द्वारा की गई ढाई- ढाई लाख व तीन लाख के मुआवजे की घोषणाओं को तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा न किया जाना समाज का अपमान है, जिसका बदला समाज वर्ष 2022 के चुनाव में अवश्य लेगा। जब कार्यक्रम में नवऋषा सैनी ने विधवा पीड़िताओं पुष्पा देवी व रमेशो तथा पीड़िता कु आरती सैनी को 51- 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद के चेक प्रदान किये तो सभागार तालियों की आवाज से गूंज उठा।


कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ श्याम सिंह नागियान, ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश महामंत्री बाबू कर्म सिंह सैनी, मोर्चा महिला विंग की अध्यक्ष सरिता सैनी एडवोकेट, युवा उद्योगपति प्रीतम सिंह सैनी, युवा उद्योगपति सुभाष सैनी, समाजसेवी सौ सिंह सैनी, किसान नेता विकास सैनी, डॉ स्नेह नागियान, समाजसेवी लखपत सैनी ने आर्थिक मदद देने के लिए नवऋषा सैनी की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फुले जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय सैनी एडवोकेट, आर्य समाज के नेता हरपाल सिंह आर्य, कांग्रेस नेता आशीष सैनी आदेश सैनी, पंकज सैनी, राहुल सैनी, पूर्व प्रधान जगपाल सैनी, श्रीमती मंजू सैनी, रीता शर्मा, पूर्व प्रधान रकम सिंह सैनी, मदन पाल सैनी, हेमंत सैनी, सूर्य मोहन सैनी, यतींद्र नागियान, बाबू टेक चंद सैनी, संदीप सैनी, पूनम सैनी, सतपाल सैनी, राजेश सैनी, नवीन सैनी, सतेंदर सैनी, प्रधान प्रदीप सैनी, चौधरी अनूप सैनी, अमन सैनी प्रवीण सैनी सहित समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share