रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज खाताखेड़ी गांव निवासी समाजसेवी मो. आदिल फरीदी के आवास पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग पहंुचे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान फलाहार व अनेक प्रकार के व्यंजन उन्होंने अतिथियों को परोसे, जिसे सभी ने ग्रहण किया और मो. आदिल फरीदी को ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोलते हुए अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी के यूनिट हैड़ दिनेश खत्री ने कहा कि ईद का पर्व शांति का प्रतीक हैं और हम सबको यह पवित्र त्यौहार मिल- जुलकर मनाना चाहिए। समाज में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। सब ईश्वर की देन हैं। साथ ही कहा कि
ईद पर्व के दौरान जो व्यक्ति अपनी आय में से अधिक खर्च करता हैं। भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस दौरान उन्होंने समाजसेवी मो. आदिल फरीदी के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वह सेवक बनकर आम जनता की जिस प्रकार से मदद कर रहे हैं। वह बेहद प्रशंसनीय हैं। अनेक गरीब कन्याओं की शादी उन्होंने कराई और सभी के सुख-दुःख में सबसे पहले जाकर खड़े हो जाते हैं। बेहद मृदुभाषी, ईमानदार और अच्छी छवि के युवा नेता हैं तथा सर्वसमाज के लोगों से प्रेम करना उनकी आदत में शुमार हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी मो. आदिल फरीदी ने बड़े सराहनीय कार्य किये। पीड़ित लोगों की मदद की, जो उनकी अच्छी कार्यशैली को दर्शाता हैं। इस मौके पर मो. अरशद, अजय चौधरी, मुल्तानी कंपनी के यूनिट हैड अमित शर्मा, प्रोडेक्शन जीएम अनुराग, मो. सलमान, महक सिंह सैनी एडवोकेट, चौ. सुभाष नंबरदार, डॉ. चंदन शर्मा, फरमान, गफ्फार, ऐजाज प्रधान, दुष्यंत शर्मा, पत्रकार अनिल त्यागी, राजकुमार चौधरी, मो. दाउद, संदीप कुमार, सचिव बबलू सैनी, अरूण कुमार, आयुष गुप्ता, ब्रह्मानंद, दीपक सैनी एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने मो. आदिल फरीदी व उनकी टीम को ईद की मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।